सरकारें कर रही हैं गरीब बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ -शीलेन्द्र वर्मा
फ़िरोज़ाबाद, मर्ज किये जाने के नाम पर बन्द किये गये सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चो के अभिभावकों से मिलकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ग्राम पंचायत गुंदाऊ स्थित दो सरकारी स्कूलों पर मिलकर हाल चाल जाना
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष शीलेंद्र वर्मा ने राज्य सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा शासन के दौरान कई स्कूलों को बंद कर दूसरे स्कूलों में मर्ज किया गया है,भाजपा के शासन काल में एक स्कूल को बंद कर उसे दूसरे स्कूल मे मर्ज किये जाने से ग्राम पंचायत गुंदाऊ सहित जनपद फिरोजाबाद के कई अन्य विद्यालय बंद किये गये है, इससे यह स्पष्ट है, कि सरकार नहीं चाहती कि सभी गरीब बच्चे पढ़ें, बल्कि वे उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने में लगी हैं। विद्यालयों मे समायोजित का कोई औचित्य नहीं आम आदमी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे जन अभियान के क्रम में उन्होंने बुधवार को ग्राम गुंदाऊ के प्रकाश नगर व ठार भजन सिंह स्थित बंद विद्यालयों का जायजा लेने एवं वहां के लोगों से छोटे-छोटे बच्चों की परेशानियों और पढ़ाई बाधित होने पर अभिभावकों से इस मामले की जानकारी ली है। इस दौरानओबीसी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ब्रह्मदत्त ने कहा कि छोटे-छोटे गांव के स्कूलों को बंद कर उन्हें दूर के विद्यालयों में समायोजित करने का कोई औचित्य ही नहीं बनता। स्कूल बंद होने से बच्चों की पढाई प्रभावित है। अभिभावक प्राइवेट स्कूल में बच्चों को पढाने में सक्षम भी नहीं हैं। उन्होंने तत्काल बंद स्कूलों को पुनः चालू करने की सरकार से अपील की है।
महानगर अध्यक्ष नदीम सिद्दीकी ने बताया कि आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद व उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के आह्वान पर पूरे प्रदेश में 9 जुलाई से मर्ज किए जाने के नाम पर बंद किये गये, सरकारी स्कूलों में आप कार्यकर्ता बच्चों व अभिभावकों से बात कर सरकार तक नन्हे मुन्ने बच्चों की आवाज को पहुंचाने की कोशिश में लगी है।
यूथ विंग अध्यक्ष अर्पित यादव ने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले से इस विषय पर बच्चों के भविष्य की उम्मीद थी, किन्तु वहां से संतोषजनक कार्यवाही न होने पर एक निराशा मन में उठी है। लेकिन यह लड़ाई हम अभी और आगे तक ले जाएंगे जल्द ही हम सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में इस शिक्षा विरोधी सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे।
इस मौके पर ओबीसी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ब्रह्मदत्त,महानगर अध्यक्ष नदीम सिद्दीकी,जिला महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा (धीरू) आदि उपस्थित रहे ।
टिप्पणियां