प्लॉट के नाम पर सचिव ने सात लाख ठगे
By Harshit
On
लखनऊ। इटौंजा नगर पंचायत निवासी माधवी अवस्थी ने आर्शीवाद सहकारी आवास समिति के सचिव गोमतीनगर निवासी सुभाष साहू व तीन अन्य पर उनसे प्लॉट के नाम पर सात लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है। डीसीपी उत्तरी गोपाल कृष्ण चौधरी के आदेश पर बीकेटी पुलिस ने सोमवार को धोखाधड़ी और विश्वासघात की धारा में चारों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
माधवी के मुताबिक, मई 2017 में उन्होंने जमीन खरीदने के सिलसिले में सुभाष से हजरतगंज स्थित आर्शीवाद सहकारी आवास समिति के दफ्तर में मुलाकात की थी। सुभाष से उन्होंने बख्शी का तालाब के नवी कोट नंदना में 1200 वर्ग फीट का प्लॉट बुक कराया था। पीड़िता ने सात लाख का भुगतान कर सचिव से बैनामा करा लिया था। इसके बाद पीड़िता ने जमीन पर बाउंड्री करा ली।
माधवी के मुताबिक, मई 2017 में उन्होंने जमीन खरीदने के सिलसिले में सुभाष से हजरतगंज स्थित आर्शीवाद सहकारी आवास समिति के दफ्तर में मुलाकात की थी। सुभाष से उन्होंने बख्शी का तालाब के नवी कोट नंदना में 1200 वर्ग फीट का प्लॉट बुक कराया था। पीड़िता ने सात लाख का भुगतान कर सचिव से बैनामा करा लिया था। इसके बाद पीड़िता ने जमीन पर बाउंड्री करा ली।
माधवी का आरोप है कि सितंबर 2024 में सुभाष, उसका भतीजा तरुण, कृष्ण कुमार व अधिवक्ता पृथ्वेश मिश्र ने उनके प्लॉट की बाउंड्री ध्वस्त कर कब्जे का प्रयास किया। पीड़िता की छानबीन में सामने आया कि आरोपियों ने जो प्लॉट उन्हें बेचा था उसकी रजिस्ट्री वे 2004 में सारिका यादव के नाम कर चुके हैँ। इंस्पेक्टर संजय सिंह के मुताबिक मामले की तफ्तीश की जा रही है।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 Jul 2025 23:49:04
खूंटी। जरियागढ़ थाना क्षेत्र के पाहन टोली में बुधवार को खेत की जुताई के दौरान ट्रैक्टर के पलट जाने से...
टिप्पणियां