‘अघोरेश्वर-स्मारिका वर्ष 2025’ का हुआ लोकार्पण
लखनऊ। अघोर पीठ श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान देवस्थानम अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम, पड़ाव,वाराणसी में आयोजित गुरुपूर्णिमा महोत्सव की पूर्व संध्या पर हुए पत्रकार सम्मेलन के अवसर पर श्री सर्वेश्वरी समूह के अध्यक्ष पूज्यपाद बाबा औघड़ गुरुपद संभव राम ने सर्वेश्वरी समूह कि वार्षिक-पत्रिका ‘अघोरेश्वर-स्मारिका वर्ष 2025’ का पत्रकारों के समक्ष लोकार्पण किया।
इस दौरान पत्रकारों द्वारा वैश्विक अशान्ति, जाति-धर्म के मतभेदों और समाज के गिरते नैतिक स्तर पर पूछे गये सवालों पर कहा- शांति और सुरक्षा के लिए बने यूएनओ निष्क्रिय सा लग रहा है। भारत विश्व में निष्पक्ष भूमिका में है इसलिए भारत में ही पूरे विश्व के देशों को बुलाकर एक साथ बैठकर शांति का मार्ग ढूंढना होगा, नहीं तो ये लड़ाई-झगड़ा बढ़ता ही जायेगा।
पूज्य बाबा ने कहा कि धर्म तो धर्म ही है, वह ना लड़ाई कराता है, न दुराव कराता है, ना झगड़ा कराता है, न मार-काट कराता है और अधर्म तो अधर्म ही है। भ्रष्टाचार और सत्ता लोलुपता के चलते ही समाज में अनेकानेक समस्याएं बढ़ रही है। गुरुजन अपने शिष्यों को जीवन जीने की शैली सिखाते हैं और उनको मोक्ष के मार्ग तक पहुचाते हैं। ध्यान-धारणा, पूजा-उपासना और चिंतन-मनन से मनुष्य गुरु द्वारा दर्शित मार्ग पर चलकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेता है।
टिप्पणियां