एसएसपी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत किया वृक्षारोपण 

एसएसपी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत किया वृक्षारोपण 

 

बदायूं। बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने एक पेड़ माँ के नाम 2.0 अभियान के अंतर्गत पुलिस मॉर्डन स्कूल रिजर्व पुलिस लाइन में वृक्षारोपण किया। एसएसपी ने वृक्षारोपण अभियान के महत्व को समझाते हुए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष पौधारोपण कराये जाने के निर्देश दिए। वृक्षारोपण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, विजयेन्द्र द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी लाइन डॉ. देवेन्द्र कुमार, पुलिस उपाधीक्षक गौरव उपाध्याय, प्रतिसार निरीक्षक इन्द्रजीत सिंह, प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन द्वारा एक एक वृक्ष रोपित कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया तथा माँ के नाम एक वृक्ष की भावना को साकार किया। इसके साथ ही साथ जनपद बदायूं के समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अपने अपने क्षेत्र तथा समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थानों में वृक्षारोपण कराया जा रहा है। वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष पौधारोपण कराये जाने के निर्देश अपने अधीनस्थों को दिए गए हैं।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां