जेल प्रहरी 26 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जेल प्रहरी 26 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय जयपुर की नगर तृतीय जयपुर टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए कारागार जयपुर(जयपुर सेंट्रल जेल) के जेल प्रहरी जगवीर सिंह को 26 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि जयपुर की नगर तृतीय जयपुर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके भाई फिरौती के केस में विगत 8 दिनों से जिला कारागार जयपुर में बंद है। जिसको जेल में परेशान नहीं करने की एवज में कारागार जयपुर(जयपुर सेंट्रल जेल) का जेल प्रहरी जगवीर सिंह 70 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। जिस पर एसीबी जयपुर नगर तृतीय जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञान प्रकाश नवल व उप अधीक्षक पुलिस सुरेश कुमार स्वामी के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए जेल प्रहरी जगवीर सिंह 26 ​हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।


About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां