नव निर्मित कार्यालय भवन का पुलिस अधीक्षक ने किया उद्घाटन
On
देवरिया। जनपद के रुद्रपुर थाना अंतर्गत रामलक्षन चौकी के नवनिर्मित कार्यालय भवन एवं संगोष्ठी कक्ष का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने आधुनिक एवं सुव्यवस्थित भवन के निर्माण हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे बुनियादी ढांचे से पुलिसिंग कार्य में सुविधा के साथ-साथ आमजन को भी बेहतर सेवा प्रदान की जा सकेगी।
पुलिस अधीक्षक ने चौकी की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए कर्मचारियों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने, आमजन से संवेदनशीलता एवं पारदर्शिता के साथ व्यवहार करने के निर्देश दिए। उन्होंने संगोष्ठी कक्ष में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ संवाद करते हुए पुलिसिंग की गुणवत्ता में सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर, प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर, रामलक्षन चौकी प्रभारी सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक, ग्रामीण जनता एवं पुलिस विभाग के कई अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। उपस्थित जनसमुदाय ने नवनिर्मित भवन के लिए पुलिस प्रशासन का आभार जताया।
पुलिस अधीक्षक ने जन सहयोग से चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण, महिला सुरक्षा एवं नशा उन्मूलन अभियान जैसे प्रयासों की भी चर्चा की तथा आमजन से अपील किया कि वे पुलिस का सहयोग कर एक सुरक्षित और शांतिपूर्ण समाज की स्थापना में सहभागी बनें।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 Jul 2025 23:49:04
खूंटी। जरियागढ़ थाना क्षेत्र के पाहन टोली में बुधवार को खेत की जुताई के दौरान ट्रैक्टर के पलट जाने से...
टिप्पणियां