हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त साथी सहित गिरफ्तार
फिरोजाबाद। थाना एका पुलिस टीम ने बुधवार को हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को उसके साथी अभियुक्त सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 02 अवैध असलहा एवं जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ बुधवार को क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी उन्होंने सूचना पर दो अभियुक्ताें को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने नाम सुमित पुत्र मिथलेश निवासी झपारा थाना जसराना व मोहित उर्फ भोला पुत्र तेजेन्द्र सिंह निवासी पैंढत थाना एका बताया है। पुलिस ने इन्हें रामपुर चौराहा से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं। थाना प्रभारी के अनुसार गिरफ़्तार अभियुक्त मोहित हिस्ट्रीशीटर है। हिस्ट्रीशीट-4ए अभियुक्त मोहित उर्फ भोला के विरूद्ध जनपद मैनपुरी एवं जनपद फिरोजाबाद में करीब आधा दर्जन अभियोग गम्भीर धाराओं में पंजीकृत हैं। बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर थाना एका पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई है।
टिप्पणियां