कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

 

 फ़िरोज़ाबाद , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय दबरई में एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे छात्राओं को डायल-1090, कन्या सुमंगला योजना, विवाह अनुदान व श्रमिक कल्याण योजनाओं की जानकारी दी गयी

 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय दबरई में एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। प्रा​धिकरण के सचिव अतुल चौधरी के निर्देशन में आयोजित ​शिविर में बालिकाओं को उनके विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम की शुरुआत विशेष प्रकोष्ठ की पराविधिक स्वयंसेवक कल्पना राजौरिया द्वारा की गई। उन्होंने विद्यालय की छात्राओं को महिला सुरक्षा से संबंधित विभिन्न कानूनों और उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने 1090 वूमेन हेल्प लाइन के उपयोग, उसकी कार्यप्रणाली और जरूरत के समय इसका सही तरीके से उपयोग करने के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की भी जानकारी दी, जिसके अंतर्गत बालिकाओं को जन्म से लेकर विवाह तक की विभिन्न अवस्थाओं में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। कल्पना राजौरिया ने यह भी बताया कि कई सरकारी योजनाएं श्रमिक वर्ग के लिए चलाई जा रही हैं, जिनमें पंजीकृत मजदूरों को चिकित्सा, शिक्षा, विवाह, मातृत्व लाभ सहित कई अन्य सुविधाएं दी जाती हैं। उन्होंने आगामी तेरह सितंबर को आयोजित होने वाली लोक अदालत में अपने बिजली के बिल , मोटर वाहनों के चालान आदि का निबटारा करने की जानकारी भी दी। उन्होंने छात्राओं से आग्रह किया कि वे इन योजनाओं की जानकारी अपने माता-पिता तक पहुंचाएं, ताकि उनका पंजीकरण हो सके और वे इनका लाभ प्राप्त कर सकें।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश अकेला ने शिक्षा और जागरूकता के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि बालिकाओं को अपने अधिकारों के बारे में जानकारी होना आज के समय की आवश्यकता है। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी साझा की और छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान वार्डन अरशद परवीन, लता शर्मा, मीना शर्मा, नाजमा, अदिति, प्रतिमा, शशि, पूनम और विनीता चौधरी शामिल रहीं।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां