पुलिस अधीक्षक द्वारा एच0आर0 इण्टर कॉलेज में छात्रों को साइबर क्राइम के बारे मे किया गया जागरुक

पुलिस अधीक्षक द्वारा एच0आर0 इण्टर कॉलेज में छात्रों को साइबर क्राइम के बारे मे किया गया जागरुक

संत कबीर नगर, पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  संदीप कुमार मीना* के द्वारा आज दिनाँक 09.07.2025 को एच0आर0 इण्टर कालेज खलीलाबाद में छात्रों को साईबर क्राइम, डिजिटल अरेस्ट के सम्बन्ध जागरुक किया गया ।  डिजीटल अरेस्ट के सम्बन्ध में बताया गया कि यह एक ऑनलाइन धोखाधड़ी है, जिसमें साइबर अपराधी खुद को पुलिस, सीबीआई, ईडी, जज, कस्टम, इनकम टैक्स या किसी सरकारी अधिकारी के रुप में वीडियो कॉल या अन्य डिजिटल माध्यमों से आपको डराते हैं । डिजिटल अरेस्ट से बचने के लिए किसी भी प्रकार का ओटीपी, बैंक डिटेल या पर्सनल जानकारी साझा न करें साथ ही अगर कोई व्यक्ति वॉयस क्लोनिंग AI वॉयस स्कैम, फिशिंग, डेटिंग एप से सतर्क, क्यू आर (QR) कोड स्कैम, एटीएम बैंकिंग फ्रॉड, ऑनलाइन ट्रेनिग स्कैम, फर्जी मुनाफा का झांसा , फर्जी फेसबुक आईडी, न्यूड वीडिओ कॉल फ्रॉड, वर्क फ्रॉम होम, सोशल मीडिया पर अंजान लोगों से दोस्ती से बचाव, एटीएम कार्ड क्लोनिंग,गूगल पर फर्जी कस्टमर केयर नंबर, ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड, के0वाई0सी0 अपडेट फ्रॉड, फर्जी मोबाइल एप फ्रॉड आदि फ्रॉड होने पर तुरंत 1930 (राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन) पर करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करने को बताया गया । इस दौरान साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक  आलोक सोनी,  यादव, का0 रामप्रवेश मधेशिया, म0का0 अमृता सिंह सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां