हे भाई जरा देख के चलो , स्मार्ट सिटी के मैनहोल बने खतरों के गड्ढे

हे भाई जरा देख के चलो , स्मार्ट सिटी के मैनहोल बने खतरों के गड्ढे


फ़िरोज़ाबाद , नगर निगम द्वारा सर्विस रोड पर बने नालो को ढकने के लिये उनके ऊपर सीमेंट नुमा अथवा लोहे के ढक्कन लगवाये गये है लेकिन उनमें से कुछ मैनहोल के ढक्कन या तो टूट गये अथवा कुछ सरक जाने की बजह से खतरा बन गये है जिसके कारण उसमे गिरकर चोटिल हो जाते है लेकिन नगर निगम प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नही जाता
प्राइवेट ट्रामा सेंटर से लेकर कोटला चुंगी चौराहे तक मैनहोल पर लगे सीमेन्ट अथवा लोहे के ढक्कन क्षतिग्रस्त होने के कारण इस बारिश के मौसम में खतरा बन गये है। जिसकी बजह से वहाँ से गुजरने वाले राहगीरों को गिरने के कारण चोट लगने का डर बना रहता है। 
क्लब चौराहे पर लगा यह मैनहोल का ढक्कन खुला होने की बजह से अक्सर ऑटो एवं ई रिक्शा से उतरते समय अक्सर लोग इसमें गिरकर चुटैल  हो जाते है। गौरतलब है, इन खुले मैनहोल को काफी समय हो गया लेकिन नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों का इस तरफ कोई ध्यान नही जाता।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां