लोन दिलाने के नाम बैंक कर्मचारियों महिला को ठगा
शिकायत पर बाजार खला पुलिस ने दर्ज किया केस
लखनऊ। लखनऊ में कोटक महिंद्रा बैंक से लोन दिलाने के पर कर्मचारियों ने एक महिला से 1.80 लाख रुपए ठग लिए, महिला का आरोप है कि कई बार बैंक के अधिकारियों और आरोपियों के पास जाकर लोन के लिए चक्कर लगाए, लेकिन लोन नहीं मिला। बाजार खाला थाना पुलिस पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
बाजारखाला के संजय नगर के रहने वाली सोनिया चन्देल ने पुलिस को बताया कि मई 2024 मे कोटक महिन्द्रा बैंक से 10 लाख रुपए लोन के लिए अप्लाई किया था। इसके लिए कोटक महिंद्रा प्राइम लिमिटेड बैंक की गोमती नगर के कर्मचारी राघवेन्द्र सिंह, संदीप सिंह और एसबीआई के अमित सक्सेना ने लोन दिलाने के नाम पर 40 हजार रुपए यूपीआई और 1.40 लाख रुपए चेक से लिए।
उन्होंने बैंक से लोन दिलाने का दावा किया, लेकिन आज तक कोटक महिंद्रा प्राइम लिमिटेड बैंक गोमती नगर से लोन नहीं मिला। इस पर बैंक और पैसा लेकर लोन दिलाने का दावा करने वाले वहां के कर्मचारियों से कई बार मिली, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। जिसकी शिकायत अधिकारियों और स्थानीय थाने में भी की। बाजार खाला पुलिस के मुताबिक पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियां