छात्र का शव बाथरूम में फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस
पूर्वी सिंहभूम। सुंदरनगर थाना क्षेत्र के तुरामडीह में शुक्रवार रात एक 14 वर्षीय छात्र की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक की पहचान साहिल नायक के रूप में हुई है, जो रूपलाल नायक का बेटा था। वह इंग्लिश मीडियम स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र था और पढ़ाई में भी अच्छा था। शुक्रवार रात उसका शव घर के बाथरूम में शावर पाइप से साड़ी के फंदे से लटका हुआ मिला। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि उसके मुंह पर पट्टी बंधी हुई थी। ऐसे में मामला खुदकुशी का है या फिर इसके पीछे कोई साजिश, इसे लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।
घटना के वक्त उसके माता-पिता घर पर मौजूद नहीं थे। दोनों घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर अपनी दुकान चला रहे थे। रात जब उन्हें सूचना मिली तो वे दौड़कर घर पहुंचे। आनन-फानन में परिजन साहिल को खासमहल स्थित सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अस्पताल परिसर में परिजनों ने काफी हंगामा किया। सूचना मिलने पर सुंदरनगर थाना प्रभारी और सर्किल इंस्पेक्टर दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे और परिजनों को समझाया। इसके बाद परिजन शांत हुए और शनिवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
साहिल के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि साहिल पढ़ाई में अच्छा था और उसके व्यवहार में ऐसी कोई बात नहीं थी जिससे लगे कि वह खुदकुशी जैसा कदम उठा लेगा। वह घर का इकलौता बेटा था। उसकी मौत ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है। घटना के बाद परिवार ने जो लिखित शिकायत थाने में दी, उसमें मुंह पर पट्टी बंधे होने का जिक्र नहीं किया गया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि शव की स्थिति और मुंह पर पट्टी बंधे होने के कारण मामला संदिग्ध लग रहा है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या और हत्या, दोनों एंगल से जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।
टिप्पणियां