कोतवाली में चलाया पौधारोपण अभियान 

कोतवाली में चलाया पौधारोपण अभियान 

 

बिसौली। बिसौली कोतवाली परिसर में इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए विशेष पौधारोपण अभियान चलाया। उन्होंने पुलिस जवानों को हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण की रक्षा का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। इस पहल में दर्जनों पुलिस कर्मियों ने भाग लिया और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है, बल्कि पुलिस बल को प्रकृति के प्रति जागरूक और उत्तरदायी बनाना भी है। इस अवसर पर एसएसआई शिवेंद्र सिंह भदौरिया, हेड कांस्टेबल रोहताश सिंह, भीम सिंह चौहान, सुनील कुमार, रिजाबुल हसन, वीरेश कुमार, मो. याकूब, मो. सरताज आदि मौजूद रहे।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां