तहसील परिसर में पौधारोपण अभियान
बिसौली। बुधवार को उपजिलाधिकारी राशि कृष्णा ने एक पेड़ मां के नाम पहल के तहत तहसील परिसर में पौधारोपण अभियान की शुरुआत की। जहां तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला, नायब तहसीलदार गिरजा शंकर यादव एवं नायब तहसीलदार सृजन यादव के संग कर्मचारियों व लेखपालों ने पौधारोपण किया।
एसडीएम राशि कृष्णा ने सभी कर्मचारियों व नागरिकों से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पेड़ न केवल हमें स्वच्छ वायु प्रदान करते हैं, बल्कि ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन जैसी समस्याओं को कम करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला ने कहा कि पेड़ प्रकृति का अमूल उपहार है। हमें न केवल अपने लिए बल्कि आने वाली पीढियों के लिए भी पेड़ लगाने की आदत डालनी चाहिए। इस अवसर पर नायब तहसीलदार गिरजा शंकर यादव, नायब तहसीलदार सृजन यादव, स्टैनो जहीर आलम, अवनीश शर्मा, राजस्व निरीक्षक विनोद कुमार शर्मा, यशपाल सिंह, मुनेश पाल सिंह, खुशहाल बाबू, लेखपाल संघ के अध्यक्ष अमित कुमार, सचिव संदीप कुमार, लोकपाल सिंह, अरविंद कुमार, कुलदीप पाराशरी आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियां