जमीन के नाम पर युवक से ठगे पांच लाख
लखनऊ। अलीगंज के सेक्टर बी निवासी धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने जमशेद शेख व 20 अन्य पर उनसे जमीन के नाम पर पांच लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाते हुए हजरतगंज थाने में केस दर्ज कराया है।
धर्मेंद्र के मुताबिक, वर्ष 2024 में परिचित के माध्यम से विपिन कुमार जायसवाल, जमशेद शेख, दिलीप कुमार व धीरेंद्र प्रताप सिंह ने उन्हें बीकेटी के चंदिया मऊ में जमीन दिखाई थी। सौदा 26 लाख में तय हुआ था, जिसका भुगतान भी धर्मेंद्र ने कर दिया था।
बाद में पीड़ित को पता चला कि जमशेद अपनी जमीन पूर्व में ही बेच चुका हैं। दिसंबर 2024 में पीड़ित ने जब जमशेद और विपिन पर रकम लौटाने का दबाव बनाया तो उन्होंने 21 लाख लौटा दिए, मगर बचे हुए पांच लाख रुपये नहीं दिए। धर्मेंद्र का आरोप है कि ठगी में चार आरोपियों के साथ ही 17 अन्य लोग भी शामिल हैं। पीड़ित ने डीसीपी से शिकायत की। उनके आदेश पर हजरतगंज पुलिस ने कुल 21 लोगोंं पर केस दर्ज किया है।
टिप्पणियां