हरियाली ही भविष्य की सुरक्षा है - मण्डलायुक्त
बस्ती - एक पौधा मॉ के नाम अभियान के अन्तर्गत मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने अपनी धर्म पत्नी निशा सिंह के साथ आयुक्त कार्यालय परिसर में फलदार आम का पौधा रोपित कर अभियान के शुभारम्भ की मंगलकामना किया। उन्होने कहा कि हरियाली ही भविष्य की सुरक्षा है, इसके लिए पौधरोपण अभियान को सफल बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। सभी लोग आपसी समन्वय से पौधरोपित करने के साथ ही उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का संकल्प लें। यही अभियान की सच्ची सफलता है।
वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन मनोज कुमार तिवारी, अपर आयुक्त न्यायिक सुरेन्द्र प्रसाद यादव, संयुक्त विकास आयुक्त कमलाकान्त पाण्डेय, संयुक्त निदेशक औद्यानिक एवं प्रशिक्षण केन्द्र वीरेन्द्र सिंह, उप निदेशक पंचायत समरजीत यादव, डीएफओ डा. शिरीन, प्रशासनिक अधिकारी संतोष कुमार पाण्डेय, रमेश चन्द्र कन्नौजिया, बजरंग बली पाण्डेय, अनुपम चौधरी, शैलेष श्रीवास्तव, अमित उपाध्याय, जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, शुलभ श्रीवास्तव, आलोक सिंह, संदीप यादव, संजय कुमार, पवन, सौरभ उपस्थित रहें।
About The Author

टिप्पणियां