डीडीओ,बीडीओ,सचिव,प्रधान प्रतिनिधि ने पौधरोपण कर दिया संदेश
On
बस्ती - साऊघाट विकास खंड के ग्राम पंचायत परसा हज्जाम में डीडीओ,बीडीओ,सचिव,प्रधान प्रतिनिधि रजवन्त यादव ने पंचायत भवन परिसर व प्राथमिक विद्यालय परिसर में दर्जनों पौध पीपल,पाकड़ व बरगद संयुक्त का सामूहिक रूप से रोपण किया।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रजवन्त यादव ने इस अवसर पर कहा कि इन वृक्षों के रूप में । यह न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक पावन प्रयास है, बल्कि एक संस्कारित समाज की पहचान भी है। इस कार्यक्रम में दर्जनों गमीणों ने ग्राम पंचायत के लोगों ने भाग लिया और मिलकर पौधों की सेवा व संरक्षण का संकल्प लिया। पौधारोपण न केवल धार्मिक और पर्यावरणीय महत्व रखता है,बल्कि यह परिवार और समाज के लिए एक प्रेरणादायक संदेश भी देता है।
Tags: Basti
About The Author

Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 Jul 2025 22:40:22
अररिया । धोखे से मोबाइल पोर्ट कर बैंक के रजिस्टर्ड नंबर के माध्यम से 3 लाख 73 हजार 812 रूपये...
टिप्पणियां