खाद बीज कीटनाशक रसायनों की गुणवत्ता नियंत्रण एवं नकली निवेशों के रोकथाम हेतु छापा मारा गया
संत कबीर नगर ,08 मई 2025(सू0वि0)।* जिला कृषि अधिकारी डॉ0 सर्वेश कुमार यादव द्वारा बभनी, बुढी बेलहार लोहरौली स्थित खाद, बीज,कीटनाशक/दवा की दुकान पर खाद बीज कीटनाशक रसायनों की गुणवत्ता नियंत्रण एवं नकली निवेशों के रोकथाम हेतु छापा मारा गया। इस समय खरीफ सीज़न की फसलों तैयारी का प्रारंभ हो रहा है जिससे किसान भाई अपनी खेती के लिए निवेश बीज खाद विभिन्न कीटनाशक, फफूंदी नाशक, खरपतवार नाशक आदि का प्रयोग करते हैं । निरीक्षण के दौरान कीटनाशक रसायनों का संदिग्धता की स्थिति में कुल पाँच नमूने लिए गए। ज़िनमे 02 बीज के नमूने, 01 हाइब्रिड रवूंत, 01 धान, 02 खाद के नमूने -एसएसपी
01 कीटनाशक रसायनों एसिटामिप्रिड आदि के नमूने लिए गए। उनके द्वारा प्रमुख प्रतिष्ठान जिनका निरीक्षण किया गया। जिसमें मौर्य खाद बीज भंडार, बभनी, नागेंद्र यादव खाद भंडार, बभनी,मौर्य बीज भंडार,रफीक अहमद लोहरौली, चौरसिया बीज भंडार, मौर्य ट्रेडर्स, ख़ान ट्रेडर्स, मौर्य ट्रेडर्स एवं बीज भंडार ,यादव खाद भंडार, एग्री क्लिनिक एग्री जक्शन बूढ़ी बेलहर आदि है। नमूनों को जाँच हेतु प्रयोगशाला भेजा जाएगा तथा जाँच में अमानक पाए जाने पर कीटनाशक एक्ट के प्रावधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।
टिप्पणियां