आवेदित ऋण पत्रावलियों का ससमय निस्तारण करना सुनिश्चित करें बैंक अधिकारी-डीएम।
On
संत कबीर नगर,08 मई 2025 (सू0वि0)।* जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के सभी बैंको के सीडी-रेशियो के समीक्षा के दौरान स्टेट सीडी रेशियो के सापेक्ष जनपद के बैंको के सीडी रेशियो में प्रगति बढ़ाने हेतु निर्देशित किया कि सरकारी योजनाओं के सापेक्ष बैंको में लम्बित ऋण पत्रावलियों को स्वीकृत करते हुए पात्र आवेदकों को ऋण वितरित करना सुनिश्चित करें और यदि पत्रावली अथवा आवेदन की प्रक्रिया अथवा आवेदक की पात्रता में कोई कमी है तो निर्धारित समय सीमा के अंदर स्पष्ट रूप से कारण का उल्लेख करते हुए ही पत्रावली को अस्वीकृत किया जाये, अनावश्यक रूप से सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं में बैंको की लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित बैंक अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में जिलाधिकारी ने वित्तीय वर्ष के लिए वार्षिक ऋण योजना सहित अन्य योजनाओं जैसे- प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना आदि में जनपद के बैंको को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष योजनावार प्रगति की जानकारी सम्बंधित विभागीय अधिकारी एवं बैंक के प्रतिनिधि से प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि ऋण पत्रावलियों को बैंको में लम्बित न किया जाए। अपूर्ण पत्रावली को सम्बंधित विभाग बैंक एवं आवेदक के साथ समन्वय स्थापित कर पूर्ण कराते हुए नियमानुसार ऋण पत्रावलियों को स्वीकृत कर दिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने में बैकों का बहुत बड़ा योगदान है। इसमें रूचि लेते हुए बैंक अधिकारी लम्बित पत्रावलियों का अबिलम्ब निस्तारित करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने डायरेक्टर आरसेटी को निर्देशित किया कि जितने भी बच्चे आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है उन्हे ऋण सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर सहायक महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक जितेन्द्र मोरे, निदेशक सहायक महप्रबंधक नाबार्ड मनीष कुमार, निदेशक आर सेटी, विशाल कुमार सिंह, डी0सी0 मनरेगा डॉ0 प्रभात द्विवेदी, एल0डी0एम0 पवन कुमार सिंन्हा सहित सम्बंधित अधिकारी एवं बैंक के सभी जिला समन्वयक आदि उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
08 May 2025 23:38:16
कौशाम्बी ।जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने पदभार ग्रहण करने के उपरान्त गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित...
टिप्पणियां