कठौता झील की दस दिन बाद होगी सफाई

कठौता झील की दस दिन बाद होगी सफाई

लखनऊ। चिनहट इलाके स्थित कठौता झील की सफाई होगी। इससे इंदिरानगर और गोमतीनगर और आसपास के करीब 10 लाख लोगों को पानी की समस्या होगी। हालांकि, अफसरों का कहना है कि एक महीने का पानी स्टोर है। जनता को कोई दिक्कत नहीं होने पाएगी।

कठौती झील में शारदा सहायक नहर से पानी आता है, पर साथ ही बालू-मिट्टी भी आती रही। सफाई न होने से 17 फीट गहरी झील में 6.50 लाख क्यूबिक मीटर बालू और मिट्टी जमा हो गई। इससे झील की स्टोरेज करने की क्षमता घट गई है। ऐसे में झील से जुड़े इलाकों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। अधिशासी अभियंता सहायता सहायक नहर मुकेश वैश्य ने बताया- शारदा सहायक नहर 18 मई से एक महीने के लिए बंद रहेगी। एक महीने के दौरान कठौता झील के दूसरे हिस्से की सफाई की जाएगी।
 
हालांकि जनता को पानी की सप्लाई के लिए स्टोरेज किया जा रहा है। जलकल विभाग इसको स्टोर कर रहा है। जलकल महाप्रबंधक कुलदीप सिंह ने बताया कि सिंचाई विभाग 18 मई से शारदा नहर को बंद कर रही है। एक महीने के लिए बंद होगी। इस दौरान शहर के साथ ही कठौता झील की भी सफाई की जाएगी। जनता को कोई दिक्कत नहीं हो इसको ध्यान में रखते हुए 14 फीट पानी को स्टोर किया जा रहा है। स्टोर हुए पानी से एक महीने तक सप्लाई की जा सकेगी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां