अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन के टॉयलेट में यात्री का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला

 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन के टॉयलेट में यात्री का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला

सागर। सागर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार दाेपहर काे अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस (19413) ट्रेन के टॉयलेट में यात्री का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला है। सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पहुंची। शव को ट्रेन से नीचे उतारा गया। इस दौरान करीब 1 घंटे तक ट्रेन रेलवे स्टेशन पर रुकी रही। जानकारी के अनुसार ट्रेन क्रमांक 19413 अहमदाबाद- काेलकाता एक्सप्रेस ट्रेन बीना जंक्शन से रवाना हुई। इस दौरान बोगी में सवार दूसरे यात्री बाथरूम का उपयाेग करने गए तो वहां युवक का शव फंदे पर लटके देखा। युवक ने अपनी ही शर्ट से फांसी का फंदा बनाया था। ट्रेन के टीटीई ने स्टेशन मैनेजर और जीआरपी को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही ट्रेन को दोपहर 2.10 बजे सागर स्टेशन पर रोका गया। माैके पर पहुंची जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने शव को ट्रेन से नीचे उतारा। युवक की उम्र 30-35 साल के आसपास लग रही है। वह पीछे की तरफ लगे जनरल कोच में यात्रा कर रहा था। सागर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने के बाद जीआरपी ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। एफएसएल टीम ने ट्रेन के टॉयलेट में जाकर घटनाक्रम से जुड़े साक्ष्य जुटाए। इस दाैरान ट्रेन करीब एक घंटे तक खड़ी रही। 3 बजे रवाना हुई। जीआरपी के सब इंस्पेक्टर संतोष मर्सकोले ने बताया कि ट्रेन में जिस युवक का शव मिला है उसकी पहचान नहीं हो सकी है। उसके पास से कोई पहचान पत्र या रेल टिकट भी नहीं मिला है। आसपास के स्टेशनों को मृतक के संबंध में सूचना दी जा रही है, ताकि उसकी पहचान कराई जा सके।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां