डीआरएम पहुंचे कैरिज एंड वैगन वर्कशॉप

डीआरएम पहुंचे कैरिज एंड वैगन वर्कशॉप

लखनऊ। उत्तर रेलवे डीआरएम एसएम शर्मा ने गुरुवार को आलमबाग कैरिज एवं वैगन वर्कशॉप का निरीक्षण किया। उन्होंने वरिष्ठ अधीनस्थ अधिकारियों और वर्कशॉप के अधिकारियों के साथ कार्यशाला की उत्पादन क्षमता को और अधिक बढ़ाने तथा भविष्य की चुनौतियों को स्वीकार करते हुए कार्य प्रदर्शन में उत्कृष्टता लाने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को नवीनतम तकनीकों के साथ तालमेल बिठाते हुए उत्पादन बढ़ाने और कार्यशाला को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए तत्पर रहने का आह्वान किया। सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कार्यशाला प्रमुख, वरिष्ठ अधिकारीगण और अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां