टैक्स दरें समान नहीं तो मीटिंग का कोई मतलब नहीं :अमरनाथ
लखनऊ। मीराबाई मार्ग स्टेट जीएसटी कार्यालय पर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं अधिकारियों की व्यापारिक समस्याओं के निस्तारण एवं सुझाव के लिए बैठक हुई। अमरनाथ मिश्रा ने कहा कि जब टैक्स की दरें समान नहीं होंगी मीटिंग का कोई मतलब नहीं स्थानीय स्टेट टैक्स अधिकारी मनमानी कर रहे हैं।
इंस्पेक्टर राज कायम है इनका निवारण हो वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा ने कहा कि एक देश एक कर की संज्ञा में कई बार व्यापार मंडल की मांग रही कि एक ट्रेड एक टैक्स की प्रणाली हो अलग-अलग एचएसएन कोड से मुक्ति की मांग है हमारी बैठक में अपर आयुक्त धनजय शुक्ला,राजेश पांडे एडिशनल कमिश्नर ग्रेड टू,अमरेश बजाए ,एडिशनल एसआईबी सतीश मिश्रा डीसी नीरज सिंह आदि व्यापार मंडल से अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा,वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा,कोषाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता,उपाध्यक्ष अरविंद पाठक,उपाध्याय राजू शुक्ला ,वरिष्ठ मंत्री रूबल सिंह,संघटन मंत्री कुश अरोड़ा अन्य उपस्थित रहे।
टिप्पणियां