बलरामपुर अस्पताल के टीवी रोगियो को लिया गया गोद

बलरामपुर अस्पताल के टीवी रोगियो को लिया गया गोद

लखनऊ। इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी शाखा लखनऊ द्वारा रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर जिलाधिकरी व अध्यक्ष के दिशा निर्देश पर बलरामपुर अस्पताल के टीवी रोगियो को गोद लिया गया। गुरूवार के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकरी विशाख,को चेयरमैन ओपी पाठक सचिव अमरनाथ मिश्र एवं कोषाध्यक्ष नवीन गुप्ता द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया,विशिष्ट अतिथि जेसीपी बबलू कुमार को सदस्य रूपकुमार शर्मा अनुराग मिश्र द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

डा.दिनेश कुमार,निदेशक बलरामपुर,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बलरामपुर हस्पिटल एस के पाण्डेय, हिमांशु चतुर्वेदी एमएस, डा एके गुप्ता एमडी चेष्ट डा उस्मानी सदस्य, मनीष कुमार, ज्योति खरे कार्तिक माथुर द्वारा रेडक्रॉस का लोगो का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

जिलाधिकरी द्वारा रेडक्रॉस के सदस्यों की सराहना की इसी तरीक़े से आगे भी कार्य करते रहे। चेयरमैन ओपी पाठक ने मरीज़ों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। सचिव अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि बलरामपुर अस्पताल से 29मरीज को गोद लिया गया जिन्हें लगतार 6 माह तक नि:शुलक पौष्टिक आहार वितरित किया जाएगा। 

डा ए.के गुप्ता चेष्ट रोग विशेषज्ञ द्वारा बताया कि सभी मरीज़ों को समय समय जांच की जाती है टीवी की सभी दावा फ़्री दी जाती है और प्रकाशन लेने को बताया जाता है ताकि घर में दूसरे लोगों को ना फैले समय समय पर जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाते है। इस मौके पर मुख्य रूप से ओपी पाठक अमरनाथ मिश्र नवीन गुप्ता अनुराग मिश्र रूपकुमार शर्मा मनीष कुमार ज्योति खरे कार्तिक माथुर नीरज शुक्ला कार्यालय सचिव हर्षित शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां