लोहिया संस्थान में थैलेसीमिया डे पर किया सम्मानित

थैलेसीमिया रोग से पीड़ित बच्चों को किया प्रोत्साहित  

लोहिया संस्थान में थैलेसीमिया डे पर किया सम्मानित

लखनऊ। लोहिया संस्थान में के निदेशक प्रो.(डॉ.) सीएम सिंह के निर्देशन में थैलेसीमिया डे केयर सेण्टर में थैलेसीमिया के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले थैलेसीमिया पीड़ित बच्चें-डाक्टर विकास गोगीया (एमबीबीएस छात्र),अविनाश (एनजीओ फाईट थैलेसीमिया के माध्यम से जागरूकता कार्य) तथा .स्निग्धा चटर्जी (नेट क्वालीफाई करने वाली यूपी की पहली थैलेसीमिया पीड़ित छात्रा) को थैलेसीमिया विभाग के नोड़ल ऑफिसर प्रो सुब्रत चन्द्रा द्वारा उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिये सम्मानित किया गया।

इस दौरान प्रो.डॉ.सीएम सिंह द्वारा थैलेसीमिया रोग से पीड़ित बच्चों की हर-संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया। विभागाध्यक्ष द्वारा अन्य थैलेसीमिया रोग से पीड़ित बच्चों को पढाई के साथ जीवन में आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष द्वारा मंगलवार को अपोलो,नई दिल्ली के सहयोग से हुये निःशुल्क एचएलए जॉच शिविर में 14 बच्चों का पूर्ण बोन-मैरो मिलान होने के पश्चात् बोन-मैरो ट्रान्सप्लान्ट कराने के बारे में जानकारी दी गई।

इस उपलक्ष्य में संस्था ओरबिट डेवलपमेन्ट एण्ड रिफार्म सोसाईटी के अध्यक्ष ज्योत्सना श्रीवास्तव द्वारा जरूरत-मंद बच्चों के ट्रान्सप्लान्ट में पूर्ण सहायता का आश्वासन दिया गया। उक्त कार्यक्रम में दंत चिकित्सा विभाग के प्रो शैली,थैलेसीमिया सोसाईटी के अध्यक्ष प्रवीर आर्या,थैलेसीमिया वार्ड के प्रभारी कृष्ण कुमार गर्ग,परामर्शदाता पुष्पेन्द्र कुमार वर्मा एंव अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां