कौशाम्बी नवागत पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने किया पदभार ग्रहण

IMG-20250508-WA0008कौशाम्बी ।जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने पदभार ग्रहण करने के उपरान्त गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के पत्रकारों से शिष्टाचार वार्ता की गयी । वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक  ने कहा कि जनपद में जनता केन्द्रित पुलिसिंग किये जाने का आश्वासन दिया गया । उन्होंने कहा कि फरियादियों के साथ थाने पर अच्छा व्यवहार करते हुये अच्छी तरह उनकी बात सुनी जाए अच्छी तरह बात सुन लेने पर आधी समस्या अपने आप हल हो जाती है।  उन्होंने कहा कि फरियादी की यथोचित विधिक सहायता, अपराध एवं अपराधियों पर जीरों टालरेन्स, गोकशी पर पूरी तरह प्रतिबन्ध, निर्दोषों के विरूद्ध किसी भी प्रकार की निरोधात्मक कार्यवाही न किये जाने की बात कही गई उन्होंने कहा कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति के विरुद्ध झूठी रिपोर्ट दर्ज न की जाए। विवेचना साक्ष्य आधारित की जाएगी, रिपोर्ट दर्ज हो जाने पर नाम निकालने और बढ़ाने का कार्य बिना अधिकारी के अनुमत के नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पत्रकार बन्धुओं के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा अच्छा व्यवहार किये जाने का आश्वासन देते हुए यथोचित सहयोग की अपेक्षा की गयी । 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां