खूफिया विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मुरादाबाद के लोगों ने तीन बांग्लादेशी महिलाओं से की शादी
मुरादाबाद। खूफिया विभाग की रिपोर्ट के अनुसार तीन बांग्लादेशी महिलाओं से मुरादाबाद के लोगों ने शादी की है। वह बांग्लादेशी महिलाएं भी यहां दीर्घकालिक वीजा पर रही हैं। यह बांग्लादेशी महिलाएं अब कहां हैं, इसकी तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने गुरुवार को बताया कि मुरादाबाद के युवकों से शादी करने वाली बांग्लादेशी महिलाओं की जांच पड़ताल तेजी से की जा रही है। वर्तमान में वह कहां हैं, उनके परिवार की संख्या क्या है, इसकी जांच चल रही है। एसपी सिटी ने आगे बताया कि अभी तक की पुलिस जांच में पता चला कि पाकिस्तानियों की तरह तीन बांग्लादेशी महिलाओं ने भी मुरादाबाद के लोगों से शादी की है। वह लंबे समय से दीर्घकालिक वीजा पर मुरादाबाद में रही हैं। तीनों महिलाओं के बच्चे भी हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है कि दीर्घकालिक वीजा पर आने वाली यह महिलाएं कब तक मुरादाबाद में रहीं।
टिप्पणियां