हत्याकांड के आरोपित पुलिस की गिरफ्त में .....
चंदौली : रायपुर गांव के रहने वाले बस संचालक राजकुमार यादव उर्फ मुट्टन यादव की दिनदहाड़े गोलीमार का हत्या कर दी गई थी. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए थे. इस मामले में मृतक राजकुमार यादव के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आधा दर्जन नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.राजकुमार यादव हत्याकांड में पुलिस ने हमलावरों को संरक्षण देने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद हमलावर अपनी बाइक से इस युवक के घर पहुंचे थे और बाइक वहीं पर छोड़कर फरार हो गए थे. बाद में इस युवक ने हमलावरों की बाइक को लावारिस हालत में गांव के बाहर छोड़ दिया था.
चंदौली पुलिस ने इस युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इसे जेल भेज दिया है. वहीं, दूसरी तरफ इस चर्चित हत्याकांड मे शामिल मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पूर्वांचल के गाजीपुर और आजमगढ़ सहित पड़ोसी राज्य बिहार में भी लगातार दबिश दे रही है. पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द इस हत्याकांड के तमाम आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा गौरतलब है कि 1 मई को चंदौली जिले के धानापुर बाजार में रायपुर गांव के रहने वाले बस संचालक राजकुमार यादव उर्फ मुट्टन यादव की दिनदहाड़े गोलीमार का हत्या कर दी गई थी. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए थे. इस मामले में मृतक राजकुमार यादव के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आधा दर्जन नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.
टिप्पणियां