फ्रीजर में शॉर्ट सर्किट से कैंटीन में लगी आग

फ्रीजर में शॉर्ट सर्किट से कैंटीन में लगी आग

लखनऊ। गुरुवार दोपहर कैंटीन में रखे फ्रीजर में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के दुकानदारों ने आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि, आग और अधिक भड़क गई। बीकेटी फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।

दमकल विभाग के अनुसार लखनऊ-सीतापुर रोड पर इंदौराबाग मोड़ के पास किसान पथ अंडर पास कैंटीन में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दमकलकर्मियों ने बताया कि कैंटीन बंद होने से आग बुझाने में दिक्कत हुई। फ्रीजर पूरी तरह जलकर राख हो गया। कैंटीन के पास ही शराब की दुकान होने के कारण बड़ी दुर्घटना होने का खतरा था, लेकिन समय पर आग पर काबू पा लिया गया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां