द मिलेनियम स्कूल में पढ़ने वाले छात्र का दोस्तों ने किया अपहरण का प्रयास,

विफल होने पर मारपीट कर किया लहूलुहान, मुकदमा दर्ज

द मिलेनियम स्कूल में पढ़ने वाले छात्र का दोस्तों ने किया अपहरण का प्रयास,

पीजीआई,लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के साउथ सिटी पुलिस चौकी अंतर्गत एक निजी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र का,उसी के सहपाठियों ने कक्षा से बाहर बुला कर उसको जबरन गाड़ी में बैठा कर अपहरण करने का प्रयास किया, विफल होने पर उसकी बेल्ट और लात घूंसों से पीटकर लहूलुहान कर दिया, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, पीड़ित ने अपने परिजनों को सूचना दी और पिता के पीजीआई कोतवाली पुलिस को नामजद तहरीर दी पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।

अतीक उर रहमान परिवार संग रमजान नगर, तेलीबाग में रहते हैं। इन्होनें पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती बुधवार दोपहर करीब 1.45 बजे बेटा सैय्यद यासिर रहमान जो कि द मिलिनियम स्कूल साउथ सिटी ब्रान्च में पढ़ता है, आरोप है कि आरव रस्तोगी, जो की उसी की कक्षा में पढ़ता है, अन्य लड़को निमेष सोनकर, हरदीप सिंह के साथ आया, स्कूल के बाहर लाकर जबरन गाड़ी किडनैप करने की कोशिश की, अपहरण में नकाम होने के वाद उसको बेल्ट, लात घुसो से मारा गया जिसके कारण उसका पैर फैक्चर हो गया। जान से मारने की धमकी दी गयी। घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई,पुलिस मुकदमा दर्ज कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां