डीएम की अध्यक्षता में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत बैठक हुई आयोजित
संत कबीर नगर,08मई 2025 (सूचना विभाग)।* जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में नवागत पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के साथ पाकिस्तान में हुई एयर स्ट्राइक *"ऑपरेशन सिंदूर"* के दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ बनाए रखने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जय प्रकाश, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) चंद्रेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह व मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग सहित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी महत्वपूर्ण स्थलों एवं संवेदनशील इलाकों की सुरक्षा को सुदृढ़ और उन्नत किया जाए। उन्होंने कहा कि सामान्य तौर पर भौतिक सुरक्षा, निगरानी प्रणाली और परिधि सुरक्षा को मजबूत किया जाए। जिलाधिकारी ने आंतरिक सुरक्षा योजना के तहत माॅकड्रिल आयोजित किए जाने का भी निर्देश दिया।
जनपद में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ व सतर्क बनाने के दृष्टिगत आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर प्रवेश नियंत्रण व्यवस्था को कड़ा किया जाए। पहचान पत्रों की जांच और सत्यापन सुनिश्चित किया जाए, सामरिक आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी ने कहा कि रेलवे पुलों और ट्रैकों की सुरक्षा बढ़ाई जाए तथा सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र को उच्च सतर्कता पर रखा जाए।
जिलाधिकारी ने प्रमुख सेवाओं की सुरक्षा जैसे संचार टावर जल प्रणालियों और भंडारण, बिजली सब स्टेशन आदि की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष निगरानी रखे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने खुफिया जानकारी को मजबूत बनाने पर जोर देते हुए कहा कि संवेदनशील और निषिद्ध क्षेत्र में सूचना तंत्र को मजबूत बनाया जाए तथा घटनाओं पर सतर्क दृष्टि रखी जाए। जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने और भ्रामक सूचनाओं के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए तथा कंट्रोल रूम को उच्च सतर्कता पर रखा जाए।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जनपद में एंबुलेंस आदि की व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्त सुविधाओं को अपडेट रखते हुए अलर्ट मोड पर रखा जाए।
पुलिस अधीक्षक ने जनपद में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पुलिस परिसरों जैसे पुलिस लाइन, कार्यालय, डिपो, पुलिस यूनिट्स और नियंत्रण कक्ष की सुरक्षा बढ़ाई जाए। उन्होंने पुलिस वेबसाइट और पुलिस सर्वर के साथ-साथ साइबर सुरक्षा सुदृढ़ एवं सुरक्षित किए जाने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर सतर्कता बनाए रखें, छोटी-छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही की जाए। डायल 112 आपातकालीन वाहनों को सतर्क रहने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने पुलिस एवं सभी संबंधित अधिकारियों को किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सतर्क रहने एवं अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामानुज कनौजिया, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेश दुबे, उप जिलाधिकारी धनघटा अरुण कुमार, उप जिलाधिकारी मेहदावल संजीव राय, अपर उप जिलाधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी (न्यायिक) मेहदावल डॉ0 सुनील कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकार खलीलाबाद अजीत चौहान, एआरटीओ प्रियंवदा सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग आर के पांडेय, अधिशाषी अभियंता जल निगम संजय कुमार, अधिशाषी अभियंता विद्युत राजेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियां