रेलवे स्टाफ कालोनी केयर कमेटी के गठन की मांग
एनईआर लखनऊ मंडल सभागार में हुई एससी-एसटी एसो. की बैठक
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के सभागार में गुरुवार को डीआरएम की गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में एससी-एसटी एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। डीआरएम ने कहा कि रेल संचलन में कर्मचारी एसोसिएशनों की महत्वूपर्ण भूमिका होती है तथा इसके माध्यम से प्राप्त कर्मचारियों के हित के महत्वपूर्ण सुझावों के क्रियान्वयन से कार्यकुशलता में वृद्धि होती है।
रेल प्रशासन कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए पूर्णत: सजग है तथा किसी भी कर्मचारी परिवाद का निस्तारण यथाशीघ्र किये जाने का प्रयास किया जाता है। आगे कहा कि रेलवे कर्मचारियों के वेतन, स्थापना, रेलवे आवास तथा स्वास्थ्य संबंधी आदि परिवादों का त्वरित और पारदर्शी निस्तारण किया जा रहा है।
मण्डल मंत्री नवनीत कुमार वर्मा ने अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति के कर्मचारियों की पदोन्नति, वरिष्ठता सूची का निर्धारण, रेलवे बोर्ड के नियमों के अनुसार उनको दी जाने वाली सुविधाओं, स्थानांतरण व एरियर भुगतान चिकित्सा सुविधा, मण्डल में एससीएसटी कर्मचारी एसोसिएशन के कार्यालयों का आवंटन, रोस्टर के अनुसार डयूटी से संबधित आदि समस्याओं की तरफ रेल प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया। रेलवे स्टाफ कालोनी केयर कमेटी के गठन का भी प्रस्ताव रखा गया।
बैठक का संचालन वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राहुल यादव ने किया। मण्डल अध्यक्ष सुमित कुमार अम्बेडकर ने प्रशासनिक कार्यो में एसोसिएशन के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
टिप्पणियां