बस के धक्के से स्कूटी सवार युवक की मौत

बस के धक्के से स्कूटी सवार युवक की मौत

पलामू। डालटनगंज-पांकी मुख्य पथ पर पांकी थाना क्षेत्र के कोनवाई में गुरूवार रात एक यात्री बस की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार युवक की मौत हो गयी। युवक तरहसी से पांकी अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था। सूचना मिलने पर पांकी पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूटी एवं बस को जब्त कर थाना में लगा दिया है। शव को भी थाना ले जाया गया है। युवक की पहचान तरहसी के बेदानी निवासी टुनटुन गुप्ता का पुत्र अमित कुमार गुप्ता (23) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार अमित के परिजन शादी समारोह में रांची चले गए थे। वह घर पर अकेला था। ऐसे में शाम को वह पांकी अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था। इसी क्रम में कोनवाई में विपरीत दिशा आ रही बस ने स्कूटी को चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही अमित कुमार गुप्ता की मौत हो गयी। अमित रांची मॉल में रहकर काम करता था।

दो महीने पहले हुई थी शादी
अमित कुमार गुप्ता की शादी दो महीने पहले हुई थी। घटना की सूचना मिलने पर रांची से परिजन निजी वाहन से पांकी के लिए निकल गए हैं।। धक्का मारने वाली बस शिव शंकर बतायी गयी है। वह पांकी क्षेत्र से यात्रियों को लेकर डालटनगंज आ रही थी। पांकी के थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और बस एवं स्कूटी को जब्त कर लिया है। शव को भी थाना ले जाया गया है। आस पास के लोगों से युवक के शव की पहचान की गयी। परिजनों को सूचना दे दी गयी है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां