अवैध निर्माण पर एलडीए का जेई निलंबित,बिल्डर पर एफआईआर दर्ज 

कमिश्नर ने की कार्यवाही

अवैध निर्माण पर एलडीए का जेई निलंबित,बिल्डर पर एफआईआर दर्ज 

लखनऊ। एलडीए में गुरुवार को जनता दर्शन में अवैध निर्माण और अधिकारियों की लापरवाही की ज्यादा शिकायतें आईं। इस पर मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने सख्त रुख अपनाया। अवैध निर्माण के आरोपी जेई को निलंबित कर दिया है। बिल्डर पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

इस मौके कर बड़ी संख्या में शिकायतों को लेकर फरियादी पहुंचे हैं। शिविर में कमिश्नर रोशन जैकब प्राधिकरण उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार सहित कई अफसर मौजूद रहे। अफसर स्वयं जनसुनवाई करते हुए अधिकारियों को समस्याओं के तत्काल निपटारे के निर्देश दिए। फरियादियों ने भूमि विवाद, पेंशन, बिजली और अन्य जनसमस्याओं से जुड़ीं कुल 37 शिकायतें आईं। 9 का मौके पर निपटारा कर दिया गया, जबकि बाकी मामलों के समाधान के लिए समय-सीमा निर्धारित कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बब्लू अली की जमीन एलडीए ने अधिग्रहीत की। इसके एवज में उन्हें वर्ष 2007 में 650 वर्गफीट का प्लॉट ट्रांसपोर्टनगर योजना में आवंटित किया। 

वर्ष 2008 में फर्जीवाड़ा करते हुए प्लॉट की रजिस्ट्री किसी दूसरे बब्लू के नाम एलडीए ने कर दी। उसने किसी तीसरे व्यक्ति को यह प्लॉट बेच दिया। इधर, एक माह पहले जब वास्तविक बब्लू प्लॉट पर निर्माण कराने पहुंचे तो कुछ लोगों ने प्लॉट अपना बताते हुए विरोध कर दिया। इसके बाद बब्लू पुलिस के पास गए, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। वह थाने से लेकर एलडीए तक चक्कर काट रहे हैं। खदरा शक्तिनगर निवासी अजीत सिंह ने बताया कि उनके घर के पास में एक शख्स बिना प्राधिकरण से मानचित्र पास करवाए निर्माण करवा रहा है। इसकी शिकायत कई बार अफसरों से की गई पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।

इससे नाराज अजीत सिंह अपने शरीर कर निर्माण का बैनर लगा कर विरोध जताते हुए शिकायत करने पहुंचे। उनकी शिकायत पर अफसरों ने जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया। निशातगंज की पेपरमिल कॉलोनी में गुरुद्वारे के पास हो रहे अवैध निर्माण की शिकायत पर डॉ. जैकब ने निर्माण तत्काल रोकने के आदेश दिए। 

इस मामले में क्षेत्रीय अवर अभियंता सुरेंद्र कुमार दीक्षित पर लापरवाही का आरोप तय किया। उनके निलंबन की संस्तुति शासन को भेजने का निर्देश भी दिया गया। बिल्डर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया। 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां