अधिवक्ता को गोली मारने के मामले में एक और आरोपित गिरफ्तार
प्रयागराज। सोरांव थाने की पुलिस टीम ने गत दिनों अधिवक्ता पर हुए जानलेवा हमला मामले में फरार चल रहे एक और आरोपित को जूड़ापुर दान्दू गांव के पास से गुरुवार को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित मऊआइमा थाना क्षेत्र के किंगरिया का पूरा गांव निवासी अनिल यादव पुत्र राम किशुन यादव है। इसके खिलाफ मऊआइमा थाने में धारा-191(2)/191(3)/109(1)/351(2)/61(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
उल्लेखनीय है कि 3 मई को सोरांव क्षेत्र के ददौली चौराहे के पास मान सिंह यादव पुत्र फूलचन्द्र यादव निवासी किंगरिया का पूरा थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज को पुरानी रंजिश में गोली मारकर फरार हो गए थे। वर्तमान में मानसिंह का उपचार जारी है। वह खतरे से बाहर है। पुलिस ने परिवार से प्राप्त तहरीर पर 3 मोटर साइकिल सवार 07 व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था। पुलिस टीम ने इससे पूर्व इस मामले में अभियुक्त जगत नारायण विश्वकर्मा और लालजी विश्वकर्मा पुत्र बच्चूलाल निवासी किंगिरिया का पूरा थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा चुका है। इसी कड़ी में सोरांव थाने की पुलिस टीम ने अनिल यादव को गिरफ्तार करके विधिक कार्रवाई की।
टिप्पणियां