मोबाइल एप टिकटिंग की दी जानकारी
लखनऊ। एनईआर लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम आशुतोष गुप्ता के नेतृत्व व एसीएम मुकेश कुमार के निर्देशन में लखनऊ मण्डल के लखनऊ-लखीमपुर रेलखण्ड पर गाड़ी संख्या 15009 गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 55083 मैलानी-डालीगंज सवारी गाड़ी में टिकट जांच अभियान चलाया गया।
लखीमपुर एवं सीतापुर स्टेशन पर भी टिकट जॉच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान उक्त टेज्न एवं स्टेशन पर 27 बिना टिकट/अनियमित यात्रियों को पकड़ा गया। बिना टिकट/अनियमित एवं गंदगी करने वाले यात्रियों से रूपया 9055/-(नौ हजार पचपन रुपया) का जुर्माना वसूला गया।
यूटीएस (अनारक्षित टिकट प्रणाली) मोबाइल ऐप से उपयोगकर्ताओं को विभिन्न डिजिटल भुगतान विकल्पों जैसे आर-वॉलेट, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई और ई-वॉलेट का उपयोग करके अनारक्षित टिकट बुक करने की सुविधा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
टिप्पणियां