सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत
फिरोजाबाद। सिरसागंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत गुरुवार को एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार मां-बेटे की मौत हो गई। जबकि एक महिला घायल है। जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
थानाध्यक्ष सिरसागंज वैभव कुमार सिंह ने बताया कि इटावा जिले के सराय भूपत निवासी जयकिशन रोडवेज में परिचालक था। इन दिनों वह शिकोहाबाद डिपो में तैनात था। आज वो अपनी मां माया देवी व ताई नेपालिन को मोटरसाइकिल पर बैठाकर फिरोजाबाद आ रहा था। तीनों जैसे ही मोटरसाइकिल सवार जैसे ही थाना सिरसागंज क्षेत्र के नगला राधे मोड़ के समीप पहुंचे तभी किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में कट मार दिया। जिससे मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना देख लोगों की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने तीनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सक ने जयकिशन और उसकी मां माया देवी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम गृह में रखवाने के साथ ही सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन भी आ गए और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
टिप्पणियां