ओबरा तापीय परियोजना के स्विच यार्ड में लगी आग

ओबरा तापीय परियोजना के स्विच यार्ड में लगी आग

सोनभद्र। ओबरा तापीय परियोजना के स्विच यार्ड में गुरुवार की सुबह आग लग गई जिससे 200 मेगावाट की दो इकाइयां दसवीं व ग्यारहवीं ट्रिप कर गईं। तापीय परियोजना के सुत्रों के अनुसार ओबरा तापीय परियोजना के स्विच यार्ड में सुबह सात बजे आग लग गई जिससे हड़कंप मच गया।

आग लगने के थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगते ही दसवीं व ग्यारहवीं युनिट 200-200 मेगावाट की बंद हो गईं। आग लगने की सुचना मिलते ही सीआईएसएफ के जवान व फायर विंग मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने के प्रयास में लग गए थे। लगभग 10 बजे आग पर पुरी तरह से काबू पा लिया गया।

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि आग लगने से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है और पहली प्राथमिकता बंद इकाइयों को शुरू करने का है। इस घटना से किसी आमजन या कर्मचारियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने की सूचना पर जिलाधिकारी बी एन सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा भी मौके पर पहुंच कर जांच किया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां