मौरंग खदानों पर छापेमारी कर अवैध खनन पट्टाधारकों पर 3.47 करोड़ का जुर्माना

अवैध खनन में 17 मौरंग पट्टाधारकों पर की गई कार्रवाई

मौरंग खदानों पर छापेमारी कर अवैध खनन पट्टाधारकों पर 3.47 करोड़ का जुर्माना

हमीरपुर। जिले में मौरंग खदानों में अवैध खनन कर सरकार को करोड़ों रुपये का झटका देने के मामले में खनिज विभाग ने 17 मौरंग पट्टाधारकों पर 3.47 करोड़ रुपये का जुर्माना किया है। कार्रवाई के लिए नोटिसें भी जारी कर दी गई हैं। खनिज अधिकारी विकास परमार ने गुरुवार को बताया कि डीएम के निर्देश पर खनिज विभाग व खनिज निदेशालय से आई टीम ने संयुक्त रूप से मौरंग खनन पट्टों की जांच की। जांच में मौरंग के स्वीकृत संचालित खनन पट्टा क्षेत्रों में अवैध खनन करने का बड़ा मामला सामने आया है। स्वीकृत क्षेत्र से बाहर अवैध खनन करते पाए जाने पर 17 मौरंग कारोबारियों (पट्टाधारक) के खिलाफ तीन करोड़ सैंतालीस लाख रुपये का जुर्माना करते हुए नोटिसें जारी की गई हैं। उन्हाेंने बताया कि इसके अलावा संयुक्त टीम की जांच में 41 ट्रकों का ओवरलोडिंग पर चालान कर 12 लाख रुपये का राजस्व वसूला गया है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां