हरिहरगंज के युवक की बिहार में हत्या
पलामू। हरिहरगंज थाना के पथरा ओपी अंतर्गत पारपहाड़ गांव निवासी रामराज यादव(35) का शव बिहार के गया जिला अंतर्गत डुमरिया थाना के हूरमेठ गांव समीप मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों का कहना है कि किसी ने हत्या कर शव को बिहार में ले जाकर फेंक दिया है। उल्लेखनीय है कि रामराज यादव का शव गुरुवार को बरामद हुआ है। गांव से करीब चार किलोमीटर दूर बिहार के डुमरिया थाना क्षेत्र के हुरमेठ गांव के समीप जमुंदहा नाला के पास से शव मिला है। शव के पास से रामराज यादव की बाइक, मोबाइल फोन एवं कुछ नकदी रुपये भी मिले हैं। रामराज यादव को उसके ट्रैक्टर ड्राइवर ने फोन कर ट्रैक्टर खराब होने की सूचना देकर बुलाया था। इसके बाद उसका मृत शव मिलने पर परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया है।
घटना की सूचना मिलने पर हरिहरगंज पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी चंदन कुमार, पथरा ओपी प्रभारी मंटू कुमार, बिहार के बोदी बिगहा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर गहनता से जांच कर मुजरिम को पकड़ने में जुट गई है। वहीं परिजन हत्या कर शव फेंके जाने की बात कह रहे हैं। मृतक के माता-पिता, पत्नी शारदा देवी के अलावा दो पुत्र, एक पुत्री का रो रो कर बुरा हाल है। हरिहरगंज के थाना प्रभारी चंदन कुमार ने शुक्रवार को बताया कि मृतक के नाक से काफी मात्रा में खून निकला है। पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। ट्रैक्टर ड्राइवर से पूछताछ करने की कोशिश की जा रही है। मौत कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
टिप्पणियां