कौशाम्बी। जिले में पूर्व सैनिको द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर पहलगाम (जम्मू एवं कश्मीर) में 27 पर्यटकों को आतंकवादियों द्वारा अन्धाधुन्ध फायरिंग कर मार डालने की दुखद एवं असहनीय घटना से प्रदेश व जिले के समस्त पूर्व सैनिक अत्यनत क्षुब्ध एवं आक्रोशित हैं। सैनिकों ने कहा आतंकियों एवं उनके आकाओं को आक्रमण कर मार देने का जज्वा उबाल ले रहा है। हम सेवानिवृत्त जरूर हैं, किन्तु हम 'नाम, नमक एवं निशान' एवं 'देश की शान' के लिए अपना सर्वस्व समर्पण करने को हमेशा पाकिस्तानी सेना से युद्ध करने के लिए तैयार हैं, ताकि उन्हें सबक सिखाते हुए निर्दोष पर्यटकों के खून का बदला लिया जा सके। कौशाम्बी के पूर्व सैनिकों की शुभेच्छा का मान रखने हेतु आवश्यकतानुसार हमें देश की सेवा करने एवं अपना सर्वोच्च बलिदान करने का सुअवसर जरूर प्रदान करें।पाकिस्तान द्वारा अपने यहां प्रशिक्षित कर भेजे गये आतंकियों द्वारा निर्दोष शैलनियो पर जाति पूछ कर गोली चला कर 27 लोगों कि जान लेनेवाले आतंकी व पाकिस्तान के विरोध में पूर्व सैनिकों ने नारे लगाया और अपनी एकता का परिचय दिया जिसमें पूर्व सैनिक कल्याण समिति जिला अध्यक्ष दशरथ लाल करवरिया सन्स्थापक शारदा प्रसाद वर्मा आनरेरि कैप्टन अनिल तिवारी अनरेरि कैप्टन कृष्णा दत्ता कैप्टन नाथ यादव सुबेदार मेजरसाहब जेडब्लू धन्नजय सिंह हवलदार अमरसिंह हवलदार रामबचन पाल सुबेदार असरार अहमद इनके अलावा ब्लॉक अध्यक्ष अश्विनी कुमार पाण्डेय भी शामिल थे और जिले से आए बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों ने हिस्सा लिया और पाकिस्तान के विरोध में नारे लगाए और रक्षा मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रबुद्ध कुमार ने लिया।
टिप्पणियां