शादी की खुशियां जलकर राख, गैस सिलेंडर ब्लास्ट ने मचाया कोहराम

शादी की खुशियां जलकर राख, गैस सिलेंडर ब्लास्ट ने मचाया कोहराम

पटना। शिवहर जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के कहतरवा गांव में एक शादी समारोह के दौरान गैस सिलेंडर विस्फोट ने ऐसा तांडव मचाया कि लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई। शादी का पंडाल, घर, ट्रैक्टर और सामान सब कुछ आग की भेंट चढ़ गया, और गांव में कोहराम मच गया। यह दिल दहला देने वाला हादसा उस वक्त हुआ, जब गांव सुरेश साह की बेटी की शादी की तैयारियों में डूबा था।
 
कहतरवा गांव में सुरेश साह के घर शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं। तरियानी छपरा से बारात आने वाली थी। पंडाल सज चुका था, मेहमानों का आना-जाना शुरू हो गया था, और रसोई में खाना बनाने का काम चल रहा था। रात का समय था, जब अचानक रसोई से एक जोरदार धमाका हुआ। यह धमाका गैस सिलेंडर के फटने का था। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग दहशत में आ गए। देखते ही देखते आग की लपटें रसोई से निकलकर पूरे पंडाल और घर को अपनी चपेट में लेने लगीं।
 
आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में शादी का पूरा पंडाल, घर का फर्नीचर, कपड़े, खाद्य सामग्री, बर्तन और बाहर खड़ा एक ट्रैक्टर तक जलकर राख हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि दूर-दूर तक लोग इसे देखकर सहम गए। गांव वालों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि स्थानीय स्तर पर इसे काबू करना असंभव हो गया।
 
दमकल गाड़ियों की कड़ी मशक्कत
हादसे की सूचना मिलते ही फतेहपुर थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग हरकत में आया। अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था। शादी का पंडाल, जिसे रंग-बिरंगे फूलों और लाइटों से सजाया गया था, पूरी तरह राख में तब्दील हो चुका था। घर का सामान, जिसमें दुल्हन का सामान, मेहमानों के लिए तैयार खाना और अन्य कीमती चीजें शामिल थीं, सब कुछ नष्ट हो गया।
 
हैरानी की बात यह है कि बाहर खड़ा ट्रैक्टर भी आग की चपेट में आ गया और पूरी तरह जल गया। इस हादसे में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन शादी समारोह में मौजूद लोग सदमे में हैं।
 
गांव में मातम, शादी की तैयारियां रुकीं
जिस घर में बारात का स्वागत होना था, वहां अब मातम पसरा है। सुरेश साह और उनके परिवार के लिए यह हादसा किसी बुरे सपने से कम नहीं है। शादी की तैयारियों में महीनों की मेहनत और लाखों रुपये खर्च करने के बाद यह हादसा उनके लिए बड़ा आर्थिक और भावनात्मक झटका है। गांव वाले भी इस घटना से स्तब्ध हैं और परिवार के प्रति संवेदना जता रहे हैं। बारात के आने से पहले ही यह हादसा होने से शादी की सारी तैयारियां रुक गई हैं, और परिवार अब इस सदमे से उबरने की कोशिश कर रहा है।
 
फतेहपुर थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया। स्थानीय प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं और परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

10 मिनट ड्रॉप एंड गो के लिए अब स्टेशन पर यात्रियों से नहीं की जा सकेगी वसूली 10 मिनट ड्रॉप एंड गो के लिए अब स्टेशन पर यात्रियों से नहीं की जा सकेगी वसूली
काेटा । यात्री सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा में लगातार सकारात्मक कदम उठाए जा रहे है। इसी कड़ी में...
रेवाड़ी में पुलिस पर हमले का आरोपी आठ साल बाद गिरफ्तार
डीएम ने सीएचसी रानीगंज व नगर पंचायत कार्यालय रानीगंज का किया औचक निरीक्षण
नवादा में किसान पर टूटा बज्रपात का कहर
भारत सरकार के तहत फॉर्मर रजिस्ट्री में उत्कृष्ट कार्य को लेकर मिला प्रशस्ति पत्र
हाथी ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
केन्द्रीय मंत्री शेखावत शनिवार काे जोधपुर आएंगे