कूरियर में सोने की घड़ी व डालर आने के नाम पर युवक से 6 लाख रुपये ठगे, एफआईआर दर्ज

कूरियर में सोने की घड़ी व डालर आने के नाम पर युवक से 6 लाख रुपये ठगे, एफआईआर दर्ज

फतेहाबाद। कुरियर में सोने की घड़ी व डालर आने पर टैक्स के नाम भट्टूकलां के एक युवक से साइबर ठगों ने लाखों रुपये हड़प लिए। युवक को जब अपने साथ हुए फ्रॉड का पता चला तो उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने शुक्रवार को धोखाधड़ी का केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गांव मेहूवाला निवासी विनोद कुमार ने कहा है कि दिसम्बर 2024 में उसके व्हाटसएप पर एक मैसेज आया कि उसका कूरियर आया हुआ है। इसके बाद उसने मोबाइल पर फोन आया कि उसका मुम्बई शिवाजी एयरपोर्ट से एक कूरियर आया हुआ है। इसमें एक सोने की घड़ी, एक आई फोन व 5 हजार यूएस डालर है। इसको लेने के लिए उसे टैक्स देना पड़ेगा। विनोद ने कहा कि उक्त युवक की बातों पर विश्वास करके उसने 1 जनवरी 2025 को गुगल पे के माध्यम से 32800 रुपये ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद उसे कहा गया कि इस पर कस्टम ड्यूी भी लेगी। उसके बाद उसने कस्टम ड्यूटी के नाम पर 66300 रुपये भेज दिए। अगले दिन दोबारा फोन कर उसे कहा गया कि उसके कुरियर की कीमत ज्यादा है इसलिए ज्यादा कस्टम डयूटी लगेगी तो उसने 96 ीलार रुपये ओर ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद एक युवक ने बैंक कर्मचारी बनकर फोन किया और कहा कि कुरियर पर टैक्स भरना होगा। जिस पर उसने 4 जनवरी को 47 हजार रुपये भेज दिए। इसके बाद उससे स्टेट एक्साइज ड्यूटी के नाम पर हजारों रुपये ले लिए। इसके बाद भी उससे अलग-अनग नंबरों से फोन कर टैक्स के नाम पर पैसों की डिमांड करने लगे। इस तरह उसने अलग-अलग ट्रांजेक्शन से कुल 6 लाख 3800 रुपये भेज दिए थे। इसके बाद जब उसे अपने साथ हुए फ्रॉड का पता चला तो उसने इस बारे 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने अब आरोपी की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां