यूपीडब्ल्यूजेयू ने सूचना निदेशक को दिया ज्ञापन
पेंशन और आयुष्मान कार्ड बनाने का मिला आश्वासन
लखनऊ। यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन और यूपी प्रेस क्लब द्वारा आयोजित श्रमिक दिवस पर पत्रकारों की समस्याओं को लेकर लिए गए निर्णय से संबंधित एक ज्ञापन शुक्रवार को सूचना निदेशक उत्तर प्रदेश विशाल सिंह को सौंपा गया।
यूनियन के लखनऊ मंडल अध्यक्ष शिवशरण सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को सूचना निदेशक से मुलाकात कर पत्रकारों की पेंशन और अधूरे पड़े आयुष्मान कार्ड बनाने संबंधी मामलों पर विस्तृत चर्चा कर ज्ञापन उन्हें सौंपा। इस दौरान सूचना निदेशक विशाल सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि उपरोक्त मांगों पर तीव्र गति से कार्य किया जाएगा।
साथ ही पत्रकारों हेतु आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष कैंप लगाने के लिए आश्वस्त किया। सूचना निदेशक से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में के. विश्वदेवराव, देवराज सिंह, रजत मिश्रा, शिव विजय सिंह, मुकुल मिश्रा, महिमा तिवारी ने सूचना निदेशक विशाल सिंह को कार्यभार ग्रहण करने पर बधाई दी और कहा कि उम्मीद है पत्रकारों के समस्याओं के लिए नए सूचना निदेशक विशाल सिंह विशेष ध्यान देगें।
टिप्पणियां