भिक्षावृत्ति रोकने के लिए चौराहों पर लगातार चलाये अभियान- मंडलायुक्त
बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के आदेश
- लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने के आदेश
लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब भिक्षावृत्ति, बालश्रम तथा निराश्रित एवं देखभाल के लिए जरूरतमंद बच्चों को संचालित स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़े जाने के लिए समीक्षा बैठक की।
मंडलायुक्त ने कहा कि महिला कल्याण विभाग के अपना घर संस्था द्वारा संचालित आश्रय स्थल को निर्देश दिया गया कि असहाय, निराश्रित, मानसिक रूप से विकलांग, तथा जरूरतमंद महिलाओं-बच्चों को रेस्क्यू कर सुरक्षित आवास एवं देखभाल प्रदान कराया जाना सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त ने अपना घर संस्था को नियमित चिकित्सा जांच, पोषणयुक्त भोजन, स्वच्छता एवं सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उम्मीद और बदलाव संस्था में लिय शॉर्ट स्टे होम डालीगंज शेल्टर को चिन्हित किया गया है। जहां पुरुष असहाय, निराश्रित, मानसिक रूप से विकलांग तथा जरूरतमंद लोगों को आश्रय दिया जाएगा।
अपर नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि भिक्षावृत्ति में संलिप्त जो भी अवैध बस्तिया पूर्व में चिह्नित की गई थी उन अवैध बस्तियों को हटा दिया गया है। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए हैं कि बच्चे और बच्चीयों को लेकर जो भिक्षावृत्ति करते मिले, तो उनके खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कराया जाए। निराश्रित महिला अगर भिक्षावृत्ति में संलिप्त है तो उनको चिन्हित करते हुए अपना घर (एनजीओ) में शिफ्ट कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
टिप्पणियां