आज विदिशा जिले को केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह  देंगे विकास कार्यों की सौगात

क्षेत्र के 1308 हितग्राहियों को प्रदान करेंगे आवास स्वीकृति पत्र

आज विदिशा जिले को केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह  देंगे विकास कार्यों की सौगात

भोपाल । केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (शनिवार) शनिवार को मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां विदिशा और बासौदा विधानसभा क्षेत्र को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात देंगे, साथ ही क्षेत्र के 1308 हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्र प्रदान करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग के राज्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री लखन पटेल भी मौजूद रहेंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी बीडी अहिरवाल ने बताया कि केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान प्रातः 11.30 बजे भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर एक बजे विदिशा पहुंचेंगे और दोपहर 1.30 बजे ग्यारसपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन करेंगे। कुल 11.84 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन होगा। केन्द्रीय मंत्री चौहान द्वारा कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1308 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए जाएंगे, वहीं विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने वाले 1640 हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया जाएगा।

केन्द्रीय कृषि मंत्री सायं चार बजे गुलाबगंज में श्रीराम वाटिका रिसोर्ट और मैरिज गार्डन उद्घाटन करेंगे और गुलाबगंज में विधायक ट्रॉफी समापन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके उपरांत केन्द्रीय मंत्री चौहान सायं पांच बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां