एसटीएफ ने मादक पदार्थ तस्करों पर किया बड़ा प्रहार

 कूचबिहार में याबा और हावड़ा में गांजा सहित सात गिरफ्तार

एसटीएफ ने मादक पदार्थ तस्करों पर किया बड़ा प्रहार

कोलकाता । पश्चिम बंगाल में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो दिनों में करोड़ों रुपये के नशे के सामान जब्त किए हैं। इस कार्रवाई में सात अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ के एसपी और आईपीएस अधिकारी इंद्रजीत बसु ने शनिवार सुबह इसकी जानकारी दी।

गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को कूचबिहार जिले में एसटीएफ की सिलिगुड़ी यूनिट ने कोतवाली थाना क्षेत्र के स्टेशन चौपाठी मोड़ पर छापेमारी की। वहां एक बारह चक्कों वाली ट्रक को रोका गया, जिसका पंजीकरण असम का था। तलाशी में ट्रक के ड्राइवर के केबिन से पांच किलोग्राम से अधिक याबा टेबलेट बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई गई है। ट्रक में ईंट लदी थी ताकि तस्करी को छुपाया जा सके। जांच में सामने आया है कि यह खेप नगालैंड के दीमापुर से पश्चिम बंगाल लाई जा रही थी। इस मामले में मणिपुर के थौबल जिले के दो तस्करों मोहम्मद सनायाई (38 वर्ष) और मोहम्मद रफिजुद्दीन (32 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है। कूचबिहार कोतवाली थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

इसी कड़ी में शुक्रवार को ही एसटीएफ ने हावड़ा जिले के धूलागढ़ टोल प्लाजा के पास भी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। कोलकाता जाने वाले मार्ग पर इंडियन ऑयल पंप के पास दो ट्रकों को रोका गया, जिनका पंजीकरण ओडिशा में हुआ था। तलाशी में दोनों ट्रकों के पीछे फल और फूल के पैकेटों के नीचे छुपाकर रखे गए गांजा के सौ सीलबंद प्लास्टिक पैकेट बरामद हुए। बरामद गांजा की कुल मात्रा 101 किलोग्राम पाई गई, जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी गई है। यह खेप ओडिशा से पश्चिम बंगाल लाई जा रही थी ताकि स्थानीय व्यापारियों तक पहुंचाई जा सके। इस कार्रवाई में पांच तस्कर गिरफ्तार हुए हैं, जिनकी पहचान ओडिशा के कंधमाल और बौध जिलों के रहने वाले सुबल डिगल (30 वर्ष), अजय बेहरा (20 वर्ष), सागर महानंद (21 वर्ष), बीरेंद्र डिगल (21 वर्ष) और सनंत बेहरा (19 वर्ष) के रूप में हुई है। इस मामले में सांकराइल थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एसपी इंद्रजीत बसु ने कहा कि यह कार्रवाई राज्य में मादक पदार्थों के धंधे को खत्म करने के अभियान का हिस्सा है। पूछताछ में तस्करी नेटवर्क से जुड़े और लोगों के नाम सामने आ सकते हैं। एसटीएफ लगातार इस तरह के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए सक्रिय है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

युवक की पीट-पीटकर हत्या युवक की पीट-पीटकर हत्या
प्रयागराज। कोरांव थाना क्षेत्र के महुली बाजार के समीप एक युवक की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।...
नवीन वक्फ अधिनियम मुस्लिम समाज के मजबूती और समानता का आधार बनेगा : नीरज त्रिपाठी
संगम में विसर्जित हुआ शुभम दिवेद्वी का अस्थि कलश
संत जोसफ कॉलेज के हारिस ने नेशनल टेनिस रैंकिंग टूर्नामेंट में लगातार तीसरा खि़ताब अपने नाम किया
रामसागर मिश्र अस्पताल के मरीजों को डिप्टी सीएम ने सुविधाओं का दिया तोहफा
मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा की
पाकिस्तान से पोर्ट, इंपोर्ट, पार्सल पर भी पाबंदी