लखनऊ-दिल्ली एसी सुपरफास्ट के फर्स्ट एसी बोगी में भरा पानी

यात्रियों का सामान भीगा, डीआरएम ने दिए जांच के आदेश

लखनऊ-दिल्ली एसी सुपरफास्ट के फर्स्ट एसी बोगी में भरा पानी

लखनऊ। दिल्ली जा रही नई दिल्ली एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस की फर्स्ट एसी कोच में पानी भर गया। इससे यात्रियों का सामान भीग गया। यात्रियों का कहना है कि अचानक छत से एसी का पानी टपकने लगा। इसके चलते उनकी पूरी यात्रा खराब हो गई। न वो सो पाए, न ही सही से बैठ सके। यह ट्रेन उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के तहत चलती है। इसे वीआईपी ट्रेन भी कहा जाता है। यात्रियों ने इसकी शिकायत रेलवे के अधिकारियों से भी की है। 

जानकारी के मुताबिक़ ट्रेन संख्या 12429 नई दिल्ली एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में हुई। ट्रेन शुक्रवार रात चारबाग स्टेशन से दिल्ली रवाना हुई थी। यात्रियों ने बताया कि एच-1 कोच के शौचालय के पास की छत से लगातार पानी टपकता रहा, जिससे बोगी में पानी भरने लगा। कई यात्रियों का सामान भीग गया। परेशान यात्रियों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर रेलवे को टैग करते हुए शिकायत दर्ज कराई है। ट्रेन रात में 11:30 बजे लखनऊ से चलकर सुबह 7:30 पर नई दिल्ली पहुंचती है। यात्रियों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी कोई अटेंडेंट मदद के लिए नहीं आया। पानी का रिसाव लगातार जारी रहा और लखनऊ से दिल्ली तक सफर परेशानियों भरा रहा। रात भर सो नहीं सके।

रेलवे की प्रीमियम श्रेणी की ट्रेनों एसी एक्सप्रेस, शताब्दी, तेजस और लखनऊ मेल में लगातार खामियों की शिकायतें सामने आ रही हैं। हाल ही में तेजस में बासी समोसे परोसे जाने की खबर आई थी और अब फर्स्ट एसी की छत से टपकते पानी ने मेंटीनेंस पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों का कहना है कि अधिकारियों की लापरवाही यात्रियों की परेशानी का कारण बन रही है। 

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वायरल वीडियो और यात्रियों की शिकायतों को आधार बनाकर रेलवे जल्द रिपोर्ट तैयार करेगा।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां