मां से हुए मामूली विवाद के बाद बेटे ने लगाई फांसी, मौत
कानपुर। बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार की देर रात मां से हुए मामूली विवाद के बाद घर के इकलौते बेटे ने पंखे से फंदा लगाकर हत्या कर ली। अगले दिन शनिवार काे घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच कर जुट गई है। जरौली फेस- वन नरपत नगर में रहने वाले रामशंकर पटेल अपनी पत्नी मीना व इकलौते बेटे जतिन (23) के साथ एक किराए के मकान में रहते हैं। पिता ने बताया कि उनका बेटा काफी होनहार था लेकिन वह बात-बात पर गुस्सा हो जाया करता था। डेढ़ महीने पहले वह इंडिगो एयरलाइंस में ट्रेनिंग करके आया था। इसी महीने पांच तारीख को उसकी नौकरी लगने वाली थी।
बीती रात जतिन का उसकी मां के साथ खाने को लेकर कोई विवाद हो गया था। इसके बाद वह कमरे में सोने चला गया। सुबह जब मां उसे जगाने पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा तो जतिन का शव फांसी के फंदे पर झूल रहा था। आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके में पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बर्रा थाना प्रभारी नीरज ओझा ने बताया कि मां और बेटे के बीच हुए विवाद के बाद जतिन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
टिप्पणियां