जब किसान के खाते में आ गई एक हजार खरब से ज्यादा की रकम!

जब किसान के खाते में आ गई एक हजार खरब से ज्यादा की रकम!

हाथरस। बैंक की गड़बड़ी से कुछ घंटे के लिए ही सही ग्राम पंचायत मिढ़ावली के मजरे नगला दुर्जिया के अजीत सिंह दुनिया के सबसे अमीर किसानों में शामिल हो गए।
 
उनके बैंक खाते में अचानक एक हजार खरब से ज्यादा की रकम जमा हो गई। इसे देख उनके होश उड़ गए। पुलिस और बैंक में उन्होंने इसकी शिकायत की है। उनका खाता ही फ्रीज कर दिया गया है।
 
यह रकम इतनी है कि किसान के लिए जीरो की गिनती कर रकम का अनुमान लगाना ही मुश्किल हो रहा है। कई राज्यों के कुल बजट से ज्यादा यह रकम बैठ रही है। अजीत सिंह का एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता है।
 
उन्होंने बताया कि पिछले माह 24 अप्रैल को उनके खाते से 1800 रुपये कट गए थे, इसके बाद वह लगातार बैलेंस चेक करते रहते हैं। रविवार को बैलेंस चेक करने पर उन्हें इसकी जानकारी हुई।
 
उन्होंने बैंक के कस्टमर केयर पर इसकी शिकायत की। उन्हें बताया गया कि इतना पैसा जमा होना संभव नहीं है, कोई एरर हो सकता है। इसके बाद अजीत सिंह ने कोतवाली सादाबाद पर तहरीर दी।
 
अजीत सिंह का कहना है कि पहले उनके खाते से रकम गायब कर दी गई, अब रकम भेज दी गई। उन्होंने आशंका जताई कि कोई साइबर अपराधी उन्हें फंसाने की कोशिश कर रहा है। 
 
यह एक टेक्निकल गड़बड़ी : बैंक अफसर  
साइबर सेल में भी उन्होंने ऑनलाइन शिकायत की है। सीओ हिमांशु माथुर ने बताया कि मामला साइबर क्राइम से जुड़ा है, इसलिए पीड़ित को साइबर क्राइम सेल में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने को कहा गया है। बैंक अधिकारियों के मुताबिक यह एक टेक्निकल गड़बड़ी हो सकती है। इतनी बड़ी रकम खाते में आना संभव नहीं है
 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

12 भेड़ों की करंट लगने से मौत, लापरवाही का आरोप 12 भेड़ों की करंट लगने से मौत, लापरवाही का आरोप
पश्चिम सिंहभूम । पश्चिमी सिंहभूम( चाईबासा) के सारंडा क्षेत्र अंतर्गत लेम्ब्रे गांव में बिजली के पोल से फैले करंट की...
7 मई तक रहेगा एमपी में आंधी-बारिश वाला मौसम
मुख्यमंत्री ने किया 'जनता दर्शन' प्रदेश भर से आये लोगों की सुनीं समस्याएं
मौसम का बदला मिजाज, राजस्थान के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि
नेपाल के प्रधानमंत्री ने बदले सुर, कहा- युद्ध हुआ तो किसी के पक्ष में नहीं
श्रीबदरीनाथ धाम के कपाट खुले, मुख्यमंत्री सहित 15 हजार से अधिक श्रद्धालु बने साक्षी
आज ग्वालियर आएंगे उपराष्ट्रपति